पटाखा बाजार पर रही मंदी की मार

उज्जैन। इस बार दीपावली पर्व पर पटाखों की बिक्री अपेक्षा से थोड़ी कम हुई है । व्यापारियों के मुताबिक दीपावली पर्व पर अनुमानित 3 करोड रुपए के पटाखे की बिक्री होती है लेकिन इस बार आंकड़ा थोड़ा कम है । इस बार सबसे खास बात यह रही कि लोगों ने आसमान में फटने वाले पटाखों से किनारा कर लिया इतना ही नहीं चाइना के पटाखों की बिक्री में काफी हद तक कमी आई है । व्यापारियों का यह भी कहना है कि इस बार सोयाबीन की फसल में देरी हुई है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र की ग्राहकी कम रही इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी ग्राहकी पिछले साल की तुलना में कम रहे है। इस बार सरकार ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए नई गाइडलाइन भी पटाखा व्यापारियों को जारी की थी।  इसका असर भी बाजार में साफ देखा गया है हालांकि पटाखा बाजार के व्यापारियों का इतना जरूर कहना है कि उन्हें उम्मीद जितना लाभ तो नहीं हुआ है लेकिन व्यापार में हानि भी नहीं हुई है। 

पटाखा व्यापारी महेंद्र के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार व्यापार में 30% की गिरावट आई है । इसके अलावा व्यापार में अधिक प्रतिस्पर्धा के चलते मुनाफा भी कम हुआ है । व्यापारियों का यह भी कहना है कि जिस प्रकार से बाजार में व्यापार को लेकर कम ग्रहाकी की उम्मीद की जा रही थी उतना खराब भी बाजार नहीं रहा है।  व्यापारियों का अधिकांश माल बिक गया है। 

Leave a Reply

error: