अब महाकाल मंदिर मे जलाभिषेक का यह दायरा

उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अब पंचामृत पूजन और जलाभिषेक को लेकर कुछ नियम और कायदे बनने वाले हैं । पंचामृत पूजन और जलाभिषेक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उक्त याचिका को लेकर माननीय न्यायालय ने मंदिर समिति से एक रिपोर्ट मंगाई थी ।याचिकाकर्ता और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माननीय न्यायालय के समक्ष जो  याचिकाकर्ता द्वारा बात रखी गई थी उसके आधार पर मंदिर समिति की रिपोर्ट पेश हुई है । इस रिपोर्ट में कहा गया है कि महाकालेश्वर मंदिर में क्षरण रोकने के लिए मंदिर समिति द्वारा भगवान शिव को आर ओ वाटर की व्यवस्था की जा रही है । इसके अलावा प्रति व्यक्ति आधा लीटर जल ही भगवान शिव को अर्पित किया जाएगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहां गया है की प्रति व्यक्ति सवा लीटर से अधिक पंचायत अर्पित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय के महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं । ऐसे में भगवान को हजारों लीटर जल और पंचामृत पूजन होता है।  मंदिर समिति की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के बाद फिलहाल कोर्ट का पूरा फैसला अभी नहीं आया है । लेकिन मंदिर समिति की सिफारिशों को कोर्ट ने स्वीकार किया है सूत्रों के मुताबिक उक्त मामले में अभी 30 नवंबर की तारीख लगी है।

Leave a Reply

error: