उज्जैन में पूर्व मंत्री ने बांटे 2000 पैकेट..

उज्जैन। उज्जैन में पूर्व मंत्री पारस जैन की ओर से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए अलग-अलग माध्यमों से दो हजार राशन के पैकेट निशुल्क वितरित किए गए हैं।  विधायक की ओर से कई पार्षदों को भी भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। 

लॉक डाउन 4 के तहत उज्जैन उत्तर के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन की ओर से 2,000 भोजन के पैकेट निशुल्क वितरित कराए गए हैं। विधायक पारस जैन के प्रयासों से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में भी पहले से काफी सुधार आया है। विधायक पारस जैन ने बताया कि आने वाले समय में माधव नगर अस्पताल में भी सो बैड तैयार हो जाएंगे , जिसके बाद लोगों को उपचार में और भी सुविधा मिलेगी । विधायक पारस जैन लॉक डाउन- एक से ही जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कई बार चिट्ठी लिखकर लॉक डाउन के दौरान गरीब वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर लड़ाई लड़ी विधायक के प्रयासों से गरीबों को अग्रिम माह का राशन भी मिल चुका है। 

Leave a Reply

error: