उज्जैन में कोरोना के कहर के बीच तूफान का डर

निसर्ग तूफान का असर उज्जैन जिले में भी होना संभावित

अगले 24 घंटे में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने के आसार

लोगों से घरों में रहने की अपील

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के निवासियों को आगाह किया है कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निसर्ग तूफान का असर उज्जैन जिले में संभावित है ।यहां पर आगामी 24 घंटे में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने की संभावना है । इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने ,कच्चे खपरैल के मकानों को नुकसान पहुंचने केले की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है। अतः सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है एवं सावधानी बरतने को कहा गया है. कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों तथा पुलिसकर्मियों एवम अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी चेतावनी जारी करते हुए तैयार रहने को कहा है । जिससे आपात स्थिति में तुरंत आम जनता को राहत पहुंचाई जा सके ।

Leave a Reply

error: