उज्जैन। कोरोना के खिलाफ सोमवार से उज्जैन में नई जंग शुरू होने वाली है.. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह आगाज पूरे जिले में होगा.. देखिए अब कैसे निपटा जाएगा कोरोना से, पूरी रिपोर्ट।
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना को काबू करने के लिए अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति तैयार की है। भगवान शिव के प्रिय सोमवार से इसका आगाज होने जा रहा है। उज्जैन शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में यह अभियान चलाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अभियान का असर भी कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर भी देखने को मिलेगा।
उज्जैन में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है कि कई मरीज आखिरी स्टेज में अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से कई लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में “डोर टू डोर” अभियान शुरू किया जा रहा है। सोमवार से अभियान शुरू होगा। उज्जैन जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य माध्यम से सर्वे कराया जाएगा। लोगों से घर-घर जाकर बीमारी के बारे में पूछा जाएगा।
पहली लहर के दौरान भी इस प्रकार का सर्वे हुआ था जिसके बाद सकारात्मक परिणाम सामने आए थे। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि सकारात्मक पहल के अच्छे परिणाम सामने आएंगे।