भोपाल के बाद उज्जैन में नूरी खान का जोरदार स्वागत

उज्जैन। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाकर मालवा निमाड़ का प्रभार सौंपने के बाद नूरी खान गुरूवार को वाहन रैली के रूप में कांग्रेस कार्यालय पहुंची। रास्ते भर जगह-जगह नूरी खान का आमजन तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।


शहर उपाध्यक्ष वीरेंद्र गोसर ने बताया कि गुरूवार दोपहर 12 बजे नूरी खान वाहन रैली के साथ जूना सोमवारिया रिंग रोड़ से कमरी मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल, क्षीरसागर होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंची। जहां नूरी खान का भव्य स्वागत शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश सोनी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, विधायक मुरली मोरवाल, ओमप्रकाश लोट, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब कुरेशी  सुपारी वाले, ब्लॉक अध्यक्ष वकील कुरेशी गुड्डू, पार्षद आत्माराम मालवीय, दीपक मेहरे, रवि राय, पार्षद गुलनाज नासिर खान, पार्षद जफर सिद्दीकी, रवि भदौरिया, पार्षद रहीम लाला, मजीद लाला, चन्द्रभान चंदेल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गोसर, इमरान खान, निधि चौहान, ममता सैन, आरिफा खान, दीपक तंवर, आबिद खान, आसिफ शैख, रोहित, फारुख मेव, राजू पठान, इकबाल खान, इदरीस खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

error: