महाकाल मंदिर परिसर में रातों-रात अतिक्रमण..? ठेले लगे, नया मंदिर बन कर तैयार

उज्जैन।  उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रातों-रात अतिक्रमण कर ठेले लगा लिए गए.. इसके अलावा रातों-रात नया मंदिर भी बन कर तैयार हो गया.. परिषद का नजारा बिल्कुल बदल चुका है… यहां आने वाले श्रद्धालु और मंदिर के कर्मचारी भी हतप्रभ है..

चौंकिए मत खबर बिल्कुल सही है लेकिन खबर के पीछे की खबर भी जरा पढ़ लीजिए। इन दिनों महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही है

शूटिंग की तैयारी के चलते मंदिर परिसर का नजारा थोड़ा बदल दिया गया है। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अस्थाई रूप से ठेले लगा दिए गए हैं । इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थित एक ओटले पर नया मंदिर भी खड़ा कर दिया गया है ।

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि मंदिर परिसर में लिग्गी भी लगा दी गई है। नया स्वरूप देखकर मंदिर के कर्मचारियों श्रद्धालु भी जंग रह गए हैं । हालांकि जब उन्हें शूटिंग के बारे में जानकारी मिलती है तो फिर वे सब कुछ माजरा समझ जाते हैं..।

Leave a Reply

error: