डॉ मोहन यादव को उज्जैन का प्रभारी मंत्री बनाया

 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्री बना दिए हैं । डॉक्टर मोहन यादव को उज्जैन का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों के प्रभार भी दिए गए हैं। कोरोना की वजह से कई मंत्रियों को दो-तीन जिले के प्रभार मिले हैं। हालांकि इस संबंध में अभी औपचारिक पत्र या दस्तावेज नहीं मिल पाया है मगर यह सूची रविवार शाम से ही सुर्खियों में है।  

मंत्रियों को दिए गए प्रभार के जिले

गोपाल भार्गव – सागर, नरसिंहपुर

तुलसी सिलावट-  इंदौर

कुंवर विजय शाह – खंडवा, बुरहानपुर

जगदीश देवड़ा – मंदसौर, रतलाम

बिसाहूलाल सिंह- अनूपपुर, शहडोल, सीधी

यशोधरा राजे सिंधिया- शिवपुरी, दतिया

मीना सिंह- उमरिया, मंडला, डिंडोरी

कमल पटेल- हरदा, बैतूल, होशंगाबाद

बृजेंद्र प्रताप सिंह- पन्ना, कटनी, छतरपुर

महेंद्र सिंह सिसोदिया- गुना, राजगढ़

ओमप्रकाश सकलेचा- नीमच

डॉ मोहन यादव- उज्जैन

हरदीप सिंह डंग- खरगोन, झाबुआ

राजवर्धन सिंह- धार, अलीराजपुर

भारत सिंह कुशवाह- मुरैना, श्योपुर

इंदर सिंह परमार- शाजापुर, आगर मालवा

रामखेलावन पटेल- रीवा, सतना, सिंगरौली

रामकिशोर कांवरे- बालाघाट, सिवनी

बृजेंद्र सिंह यादव- अशोकनगर

सुरेश धाकड़- निवाड़ी, टीकमगढ़

Leave a Reply

error: