सचिन ने सहवाग को गिफ्ट की 1 करोड़ रुपए की कार, फैन्स यूं ले रहे मजे

स्पोर्ट्स डेस्क.टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग को उनके पूर्व जोड़ीदार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। जिसके बाद सहवाग ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस कार का फोटो शेयर करते हुए सचिन को थैंक्स कहा। सचिन ने करीब 1.16 करोड़ रुपए की BMW 730Ld गिफ्ट की है। सहवाग ने फोटो के साथ किए ट्वीट में लिखा, ‘थैंक यू सचिन पाजी और bmw इंडिया. ग्रेटफुल फोर दिस।’
– सहवाग के इस फोटो को शेयर करने के बाद उनके फैन्स भी उनके मजे लेने लगे।
– कई फैन्स ने इसके लिए उन्हें बधाई दी तो कई ने कार को लेकर फनी कमेंट्स भी किए।

Leave a Reply

error: