श्रीनगर हवाई अड्डे के पास BSF कैंप पर फिदायीन हमला; 2 आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

श्रीनगर: 182वीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बटालियन कैंप पर मंगलवार तड़के करीब सवा चार बजे हुए फिदायीन हमले में बीएसएफ के चार जवान घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकी ग्रेनेड फेंकते हुए कैंप में घुसे. अभी एक आतंकी के मेस में दूसरे के एडमिन ब्‍लॉक में छुपे होने की आशंका है. बीएसएफ, सीआरपीएफ, 53 आरआए के जवानों ने इमारत को घेर रखा है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी ली है. जहां हमला हुआ, उसको श्रीनगर का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है. हमले के बाद पूरे श्रीनगर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. श्रीनगर एयरपोर्ट के पास के सभी स्‍कूल बंद कराए गए हैं. इस बीच उपमुख्‍यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

हमले के बाद शुरू में किसी भी पैंसेजर, कर्मचारी या गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं दी गई. श्रीनगर से दिल्‍ली जाने वाली गो एयर फ्लाइट रद हो गई है. इसके साथ ही सुबह 7:55 मिनट पर दिल्‍ली जाने वाली एयर एशिया की उड़ान रद्द कर दी गई है. सुबह 9.30 बजे एयर इंडिया की श्रीनगर-लेह उड़ान रद्द हो गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि थोड़ी देर में विमान सेवा शुरू हो सकती है. इसलिए एक-एक करके यात्रियों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर भेजा जाना शुरू किया गया है.

जी न्‍यूज के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने हाल में कश्‍मीर में कई आतंकी हमलों की आशंका जाहिर की थी. इसके लिए 12 आतंकी तीन गुटों में बंटे हुए हैं. इन सबके मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 10 बजे हाई लेवल बैठक बुलाई है. इसमें केंद्रीय गृह सचिव, आईबी चीफ और रॉ चीफ हिस्‍सा लेंगे.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार देर शाम हुए आतंकी हमले में एक पुलिस हेड कांस्टेबल शहीद हो गए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग के दौरान एक गोली जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को लगी. उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शहीद हेड कांस्टेबल का नाम आशिक हुसैन है. आतंकी हमले की यह वारदात अवंतीपोरा के पडगामपोरा इलाके में हुई. हमले के बाद सुरक्षा बल और पुलिस मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पिछले एक सप्ताह में इस तरह का यह दूसरा आतंकी हमला है. बांदीपोरा में बीएसएफ जवान रमीज अहमद पैरे को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

इससे पहले सोमवार को ही भारतीय थलसेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया और इस दौरान पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया.

Leave a Reply

error: