एक नहीं तीन की जान बचाई गुरूनानक अस्पताल ने.. सम्मान मिला

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के इतिहास में पहली बार किसी पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सकों का इसलिए सम्मान किया क्योंकि चिकित्सकों ने लूटपाट की वारदात के दौरान गंभीर  घायल हुए 3 लोगों की जान बचाई।

जी हा उज्जैन में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने गुरु नानक अस्पताल के संचालक और चिकित्सकों का सम्मान करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया । पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने उक्त मामले में बताया कि पिछले दिनों पेट्रोल पंप के कर्मचारी दीपक पर आजाद नगर में हुए कातिलाना हमले और लूट की घटना के बाद गुरुनानक अस्पताल के संचालको ने  दिन-रात एक करते हुए दीपक की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दीपक को गंभीर चोट आई थी इसके बावजूद गुरु नानक अस्पताल के संचालक डॉ मुकेश जेठवानी और उमेश जेठवानी सहित अन्य चिकित्सकों ने सफल ऑपरेशन किया और दीपक की जान बचा ली। इसी प्रकार गोवर्धन धाम कॉलोनी में नरेंद्र व भरत उर्फ बंटी पर हुए कातिलाना हमले व लूट की कोशिश की घटना के बाद दोनों गंभीर घायलों को गुरुनानक अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई थी गुरुनानक अस्पताल के संचालकों ने नरेंद्र और भरत की भी जान बचाई।  पुलिस कप्तान के अलावा उज्जैन पेट्रोल पंप एसोसिएशन और सिंधी समाज की ओर से भी डॉक्टर उमेश जेठवानी और मुकेश जेठवानी का स्वागत किया गया। लूट के दोनों वारदातों के दौरान आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से हमला किया था पेट्रोल पंप के कर्मचारी दीपक की तो जान बचाने के लिए एक किडनी तक निकालना पड़ी। अक्सर यह देखने में आता रहा है कि गंभीर घायलों को अस्पताल प्रशासन तुरंत इंदौर रेफर कर दिया करते थे किंतु गुरुनानक अस्पताल गंभीर घायलों को भी इंदौर के अस्पतालों से बेहतर सुविधा मुहैया करा रहा है

Leave a Reply

error: