उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर संकेत भोंडवे को एक बार फिर राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिला है । राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने से पहले कलेक्टर संकेत भोंडवे ने अपनी माता का आशीर्वाद लिया।
कलेक्टर श्री भोंडवे की पदस्थापना 1 साल पहले उज्जैन में हुई थी इन 1 सालों में कलेक्टर ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को योग्य लोगों तक पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत कि इसके अलावा दिव्यांगों को लेकर कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कई ऐसे कार्य किए जिनकी वजह से उज्जैन देश के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है । दिव्यांगों के विवाह के बाद अब कलेक्टर के प्रयासों से महाकालेश्वर मंदिर में दिव्यांगों की अलग व्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति मैं पुरस्कार दिया है। यह पुरस्कार लेने से पहले कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अपनी माता का आशीर्वाद लिया और फिर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कार लिया।