उज्जैन। शनिवार सुबह गुरु नानक घाट पर महाकाल थाने के एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर श्रद्धालुओं की जान बचाई । जिसने भी वह दृश्य देखा वह सन्न रह गया।
शनिवार को पंजाब से आए सीटू पिता राम सिंह 24 साल गुरु नानक घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान सीटू गहरे पानी में चले गए। उन्हें तैरना याद नहीं था जिसकी वजह से श्रद्धालु डूबने लगे। जैसे ही श्रद्धालु के डूबने की खबर घाट पर तैनात महाकाल थाने के आरक्षक मनोज मुकेश मीणा को लगी, वैसे ही वे वायरलेस सेट घाट पर रखकर कपड़े सहित नदी में कूद गए । इसके बाद दिनेश पहलवान ने भी सीटू को डूबने से बचाया और बाहर निकाला। इस घटना के बाद सीटू के साथ आए श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों के साथ फोटो खिंचवाए और उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।