उज्जैन। शराब माफियाओं का धंधा कितना फल भूल गया है कि अब अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले दोपहिया वाहन या खटारा गाड़ियों का उपयोग नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसे वाहनों का उपयोग कर रहे हैं जो पुलिस अवैध शराब पकड़ने के लिए उपयोग करती है । अवैध शराब की तस्करी करने वाले केवल इधर से उधर शराब बेचकर लाखों रुपए महीना कमा लेते हैं लेकिन वह खुद को ईमानदार और मेहनती बताने में भी पीछे नहीं रहते । ऐसा ही एक दृश्य उस समय देखने को मिला जब शराब माफिया ने अपनी गाड़ी पर लिखवा रखा था कि ” मेहनत रंग लाई है ” लेकिन मेहनत तो पुलिस की रंग लाई एसपी सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर चलाए जा रहा है शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में दो बड़ी कार्यवाहियां सामने आई है पुलिस ने दोनों मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
पहली कार्यवाही-
पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के पालन में दिनांक 27/08/18 को क्राइम ब्रांच टीम उज्जैन द्वारा कायथा नालेसरी रोड पर बोलेरो वाहन क्रमांक MP13BA1882 से शराब का अवैध परिवहन करते 32 पेटी देशी मदिरा एवं 05 पेटी देशी मसाला कुल 37 पेटी मदिरा अर्थात 185 लीटर कीमती 104250/- रूपए तथा 10820/- रूपए नगद, 01 कैलकुलेटर, 03 मोबाइल जब्त किए है। इस मामले में दो आरोपी अनिल यादव, राजेश चंद्रवंशी को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
दूसरा मामला-
उज्जैन पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए भाटपचलाना थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर बोलेरो जीप क्रमांक mp 09 BA 48917 को जप्त किया है । इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुरेश पिता दिलीप निवासी भाट पचलाना, संतोष पिता कोमल निवासी रुणीजा , दिनेश पिता वीर सिंह, तेजपाल पिता डूंगर सिंह , विजय सिंह पिता रतन सिंह , रामजी पिता छेदीलाल सभी आरोपी धार इंदौर और रीवा जिले के रहने वाले हैं । आरोपियों के कब्जे से ₹75000 कीमत की शराब जप्त की गई है।