एट्रोसिटी एक्ट को लेकर सपाक्स अध्यक्ष का उज्जैन में बयान

उज्जैन। उज्जैन में सपाक्स के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस हीरालाल त्रिवेदी की ओर से बयान सामने आया है । उन्होंने कहा है कि 6 सितंबर को सामाजिक संगठनों द्वारा जो भारत बंद कराए जा रहा है, उसे सपाक्स का समर्थन है।

उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि एट्रोसिटी एक्ट में हुए बदलाव के बाद अब नया नियम काले कानून के तुल्य है। इस नए बदलाव के बाद अब एट्रोसिटी एक्ट लगने पर अग्रिम जमानत का भी प्रावधान नहीं बचा है । ऐसी स्थिति में सामान्य, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है । श्री त्रिवेदी ने बताया कि आजादी के बाद से अभी तक ऐसा कानून नहीं बना है जिससे लोगों के बीच इतनी बड़ी खाई पाट दी गई है।

यह भी कहा सपाक्स के अध्यक्ष ने-

– उज्जैन सांसद का जो विवादित बयान आया है वह भी निंदनीय है।

– सपाक्स एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रखेगी ।

– सितंबर माह में सपाक्स के आंदोलन होने जा रहे हैं ।

– सपाक्स विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।

– जो एट्रोसिटी एक्ट का विरोध नहीं करेगा उस राजनीतिक दल को नुकसान उठाना पड़ेगा।

– 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी एट्रोसिटी एक्ट प्रभावित करेगा ।

– एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है।

Leave a Reply

error: