उज्जैन चुनाव : स्मार्ट पुलिस प्लान…

उज्जैन। उज्जैन में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने एक ऐसा स्मार्ट प्लान बनाया है, जिसे भेद पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर और अभिजीत रंजन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव को लेकर फुल प्रूफ प्लान बनाया है। इस प्लान को लेकर उज्जैन के आला अधिकारियों ने मीडिया से चर्चा भी की।

पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र के तहत उज्जैन जिले में गुंडों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई की थी। यह अभियान अभी भी जारी है । इस अभियान का असर यह हुआ है कि विधानसभा चुनाव में पुलिस को तैयारियां करने में अधिक मशक्कत नहीं करना पड़ रही है । पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर ने बताया कि उज्जैन जिले में 1770 मतदान केंद्र है इन में 353 मतदान केंद्र क्रिटिकल मतदान केंद्र है। इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों को भी अति संवेदनशील होने पर चिन्हित किया गया है । उज्जैन जिले की 7 विधानसभा में वल्रनेबल पॉकेट के रूप में चिन्हित किए गए हैं । पुलिस अधीक्षक श्री अतुलकर ने बताया कि उज्जैन जिले में असामाजिक तत्वों को विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हरकत के लिए बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा चुनाव को देखते हुए निम्नलिखित जानकारी दी

– उन्होने ने बताया कि उज्जैन जिले में 255 अधिकारी 1562 पुलिसकर्मी और 158 नगर सेना के 888 और विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 1931 लोगों को तैनात किया जाएगा।

– उज्जैन शहर में और जिले की सीमाओं पर 27 चेकिंग बनाए गए हैं जो लगातार चेकिंग कर रहे हैं।

– चेकिंग में अभी तक ₹2900000 से अधिक की राशि जब तक की है। आचार संहिता के अंतर्गत 6452 लाइसेंसी हथियार पुलिस थानों में जमा कराए गए हैं।

– पुलिस द्वारा आचार संहिता लगने के बाद 106 बदमाशों को जिला बदर गया है तथा एनएसए की कार्रवाई भी की गई है।

– अवैध शराब के मामले में 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

– 148 लोगों को हथियार रखने के मामले में पकड़ा गया है और 129 प्रकरण बनाए गए।

– आचार संहिता को लेकर पुलिस के पास 13 शिकायतें प्राप्त हुई। इनके निराकरण किया गया।

Leave a Reply

error: