उज्जैन एसपी की छिंदवाड़ा से आई डिमांड..

भोपाल/उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की डिमांड मुख्यमंत्री बनने वाले कांग्रेस नेता और सांसद कमलनाथ के गृह जिले से भी आई है। छिंदवाड़ा के लोगों ने उज्जैन एसपी को छिंदवाड़ा में कमान सौपे जाने की मांग उठा दी है लेकिन धार्मिक नगरी उज्जैन में भी आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की बेहद आवश्यकता है।

संभागीय मुख्यालय उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को फिलहाल 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है। पुलिस कप्तान सचिन कुमार अतुलकर की कार्यशैली से राजनीतिक पार्टियां भी काफी प्रभावित है। इसके अलावा अपराधों पर नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। सांसद कमलनाथ के गृह जिले से भी आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर की डिमांड आई है। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां कमलनाथ को बधाइयां दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ यह भी लिखा जा रहा है कि आई पी एस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को छिंदवाड़ा में पदस्थ करवाया जाए। दूसरी तरफ धार्मिक नगरी उज्जैन को भी पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की आवश्यकता है। श्री अतुलकर ने अपने कार्यकाल में अभियान पवित्र के जरिए असामाजिक तत्वों पर काफी नकेल कसी है, जिसके कारण विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार का विघ्न पैदा नहीं हुआ है। पुलिस कप्तान केवल निष्पक्ष कार्रवाई करने में ही भरोसा रखते हैं। यही वजह है कि कभी उन पर भेदभाव का आरोप भी नहीं लग पाया है ।

उज्जैन में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान को काफी सफलता मिली है । इसके अलावा लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी श्री अतुलकर को उज्जैन में रखा जाना बेहद आवश्यक है । जब सोशल मीडिया पर उनकी छिंदवाड़ा के लोगों द्वारा की जा रही डिमांड को लेकर पुलिस कप्तान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने कहा है कि जब उनका उज्जैन में पदस्थ होने के आदेश हुए तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्हें भगवान महाकाल की नगरी में सेवा का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान महाकाल की नगरी में उनकी इच्छा के बिना कोई सेवा नहीं दे सकता है ।पुलिस कप्तान भी उज्जैन में सेवा देने के ही मूड में है जबकि उज्जैन की जनता भी यही चाहती है।

Leave a Reply

error: