कमलनाथ है या अनिल कपूर.. फिल्म नायक की भूमिका में “नाथ”

(विक्रमसिंह जाट)

मध्य प्रदेश में 15 सालों से वनवास भोग रही कांग्रेस को जब सत्ता हाथ लगी तो कमलनाथ का चेहरा चमक गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री कमलनाथ में सारी शंकाओं को दूर करते हुए ही दिन में शपथ लेने के बाद धड़ाधड़ वचन पूरे करने का सिलसिला शुरू कर दिया। उनके इस अंदाज को देखकर लोगों को फिल्म नायक की याद आ गई।

 

फिल्म नायक में अनिल कपूर ने 1 दिन का मुख्यमंत्री बनकर कायाकल्प कर दिया था।  जब मुख्य मंत्री कमलनाथ एक के बाद एक अपने वादे पूरे करने की घोषणाओं का अंबार लगा रहे थे, तभी सरकारी दफ्तरों में आदेश की कॉपी भी लगातार फैक्स हो रही थी। जब सरकारी महकमों में एक एक वादे पूरे करने का सिलसिला शुरू हुआ तो लोगों को अनिल कपूर की याद आ गई । लोगों के बीच यह भी चर्चा चल पड़ी की कमलनाथ है या नायक फिल्म के अनिल कपूर । सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने सभी वादों को पूरा करने की कवायद में जुट गई है , वहीं भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस के वादे को लेकर कमी पेशी भी ढूंढने में जुट गई है। कांग्रेस के नेता वादा पूरा करने की बात कहते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं । वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता अब आरोप लगाने में जुट गए । कांग्रेस के विधायक दिलीप गुर्जर, महेश परमार, मुरली मोरवाल सहित इंदौर जिले के तुलसी सिलावट और देवास जिले के विधायक सज्जन वर्मा इस बात को लेकर खुश है कि सरकार उनके वादे पूरे करने में अग्रणी नजर आ रही है । दूसरी तरफ अगर भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो हरदा के विधायक कमल पटेल का कहना है कि कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है और अभी सभी वादे पूरे नहीं किए हैं। इन सबके बीच किसान और अन्य वर्ग सरकार द्वारा दोनों हाथ से वादे पूरे किए जाने को लेकर खुश है। लोगों का कहना है कि 10 दिन में कर्जा माफी की बात मंच से कही गई थी लेकिन पदभार ग्रहण करने के 10 घंटे के भीतर काम शुरू हो गया है। यह अच्छी खबर है।

संविदा शिक्षकों को नियमित करने, बेटी का विवाह करने पर ₹51000 की सहायता देने और कई महक में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने का आदेश भी जारी होने की खबर है । इससे भी आम लोगों में खुशी है।

Leave a Reply

error: