उज्जैन। उज्जैन में एक बार फिर सिंधु यूथ फेडरेशन द्वारा पंचकोशी यात्रियों को तिरुपति गोल्ड कालोनी के पास नक्षत्र होटल के आगे भोजन प्रसादी ग्रहण कराने की रूपरेखा तैयार हो गई है। सिंधी समाज की महत्वपूर्ण इकाई सिंधु यूथ फेडरेशन द्वारा साल भर में कई समाजसेवी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पिछले साल भी सिंधु यूथ फेडरेशन 40000 पंचकोशी यात्रियों को भोजन कराया था, उस समय तत्कालीन ऊर्जा मंत्री पारस जैन और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी पंचकोशी यात्रा को भोजन कराने की पहल की जमकर तारीफ की थी। सिंधु यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष और समाजसेवी महेश परियानी के मार्ग दर्शन में होने वाले आयोजन को लेकर समाजसेवी नरेश धनवानी ने बताया कि सिंधी समाज के अलावा दूसरे समाज के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर पंचकोशी यात्रियों की सेवा करते हैं । उन्होंने बताया कि पंचकोशी यात्रा में सिंधु यूथ फेडरेशन परिवार के सैकड़ों लोग हर साल सेवाएं दे रहे हैं । पंचकोशी यात्रियों की सेवा की नई पहल की सभी जगह सराहना हो रही है। इस कार्य में हरीश देवनानी, लोकेश अडवाणी, नवीन वासवानी, जय डेमलानी, अशोक राजवानी , मेघराज आवतानी, राजकुमार परसवानी, ललित लुल्ला, तुलसी-संदीप तुलस्यानी,नितेश तोलानी, नरेन्द्र सबनानी, विजय भाटिया, अनिल आहूजा, गोपाल बलवानी, सहितगणेश सीतलानी, अजय रोहरा सनी बम्बानी, जीतू सेठिया, गोपाल खियानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवानी, महेश तन्ना, राहुल कलवानी, कमलेश कलवानी, रिंकू दुषयानी, रूपेश दातवानी, मुकेश रोचवानी, संजय आहूजा, मुकेश बागजई, दीपक चांदवानी, मुकेश रोचलानी, दीपक ज्ञानचंदानी, जीतू कुकरेजा, राजू बासवानी, दीपक बासवानी, सुरेश विजवानी, दीपू छबलानी, वेद प्रकाश अडवाणी, सहितकन्नू खटवानी, घनश्याम खटवानी, दिनेश खत्री, विनीत उत्तममानी, कुलदीप सिंह खालसा, दिलीप वाधवानी, जग्गू भगवानी, मुकेश तेजवानी, रूपेश गोविंदानी, विजय उदासी, प्रताप खत्री, भाविका परयानी, दीक्षा धनवानी कोमल धनवानी, करीना जयसिंघानी,मुस्कान राजवानी,दिव्या बलवानी, मानसी रोहरा, विधि परियानी, नीतू बासवानी,अनिता राजवानी, सीमा-कीर्ति तुलस्यानी,वर्षा हेमनानी,हर्षा थवानी, रजनी लुल्ला पायल देवनानी, लवीना सितलानी,तनीशा बम्बानी, मोनिका रोचलानी सहित समाज के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।