उज्जैन एसपी ने निकलवा दी बाल की खाल.. देखिये रौचक कहानी!

उज्जैन। 10 लाख की आबादी वाली धार्मिक नगरी उज्जैन में पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को बड़े ही रोचक ढंग से सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जैसे शातिर बदमाश ने अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। उसने लोगों की नींद हराम कर दी थी। उज्जैन में लगातार चलते लोगों से वह मोबाइल झपट कर फरार हो रहा था। उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर बता दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस उससे दो कदम आगे है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे की रणनीति काम आई।

 

उज्जैन में अपराध करने के बाद पुलिस से बच पाना बेहद मुश्किल हो गया है। उज्जैन पुलिस ने इंदौरी बदमाश जफर हुसैन को मोबाइल लूट कांड में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक-दो नहीं बल्कि लगभग एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी ने नागझिरी इलाके में मकान किराए पर लिया, वह पहले तो यह सोच कर आया था की धार्मिक नगरी उज्जैन में कुछ काम धंधा कर परिवार का पेट पालेगा लेकिन उसके मंसूबे अचानक बदल गए । उसने एक के बाद एक मोबाइल लूट को अंजाम देना शुरू कर दिया। जब उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे का ध्यान लूट कांड की ओर आकर्षित हुआ तो उन्होंने गुंडे को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस ने सबसे पहले वारदात स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इसके बाद उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर और एडिशनल एसपी नीरज पांडे ने स्पष्ट रूप से यह बात बता दी की सभी वारदातों में एक ही गुंडे का हाथ है । इसके बाद पुलिस का टास्क केवल अपराधी तक पहुंचना था। पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल की मदद ली इसके बाद संदिग्ध लोगों पर निगाह रखना शुरू की गई। पुलिस ने 10 लाख की आबादी वाले शहर में ऐसे लोगों की पहचान की जो उज्जैन में रहकर संदिग्ध गतिविधियों को में लिप्त है । इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की नागझिरी इलाके में युवक जफर हुसैन नामक युवक लगातार संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है । वह पल्सर बाईक लेकर घर से निकलता है और फिर अचानक ओझल हो जाता है। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस में पहले बाणगंगा इंदौर निवासी आरोपी जफर उर्फ जाबिर का अपराध रिकार्ड खंगाला, इसके बाद उसे हिरासत में लिया। आरोपी का इंदौर में भी अपराधिक रिकॉर्ड है ।आरोपी ने उज्जैन चर्चा से बातचीत में कहा कि उसे यकीन भी नहीं था कि पुलिस उस तक पहुंच पाएगी। उज्जैन उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है । उससे पूछताछ के दौरान देवास और इंदौर की वारदातों का भी पता चलने की उम्मीद है । आरोपी से 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से 11 वारदातें ट्रेस हो गई है।

आरोप लगाना आसान है लेकिन आरोपी पकड़ना..

पुलिस पर आरोप लगाना तो बेहद आसान है.. लूट की वारदात होने के बाद लगातार पुलिस पर आरोप लग रहे थे कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है लेकिन आरोपी को पकड़ना बेहद मुश्किल था । पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पांडे की रणनीति काम आई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अलग अलग टीम को अलग-अलग काम में लगाया । पुलिस टीम में सबसे पहले आरोपी के वाहन की पहचान की । पल्सर गाड़ी की पहचान करने के बाद पुलिस वाहन की मदद से आरोपी तक पहुंची । आरोपी इतना शातिर है कि उसने लूट के मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं किया था। जब पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली तो उसे पकड़ने की बजाय उसके खिलाफ सारे सबूत एकत्रित किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर कानून का शिकंजा कसा।  आरोपी ने पुलिस हिरासत में कहा कि अब उसने अपराध से तौबा करने की ठान ली है । उसने यह भी कहा कि उज्जैन पुलिस की हिरासत में उसका पहला और आखिरी अपराध है , अब कभी व लूट की वारदात को अंजाम नहीं देगा। हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्रित कर लिए है कि उसका सलाखों के पीछे से बाहर आना बहुत मुश्किल है।

 

Leave a Reply

error: