खबरदार! उज्जैन पुलिस का एक्शन प्लान.. खुलासे जल्द

उज्जैन। उज्जैन पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस का नया एक्शन प्लान ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई का है जो अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के साथ-साथ शहर में दहशत का माहौल निर्मित कर रहे हैं।

यह बात सब जानते हैं कि क्राइम और क्राउड का ग्राफ एक साथ चलता है । जैसे-जैसे आबादी बढ़ती है अपराध का ग्राफ निश्चित तौर पर बढ़ जाता है। वर्तमान समय में मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सी बात है कि अपराध को पूरी तरह रोक पाना किसी भी प्रकार संभव नहीं है लेकिन अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए जितने अच्छे कदम उज्जैन पुलिस उठा रही है , उसे देख कर ऐसा लगता है कि पुलिस का नया एक्शन प्लान एक बार फिर गुंडों पर भारी पड़ने वाला है। पिछले कुछ दिनों से लगातार चाकूबाजी और हमले की घटना है बढ़ रही है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर नया एक्शन प्लान बनाया है । पुलिस अभियान पवित्र के जरिए बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की रणनीति तैयार कर चुकी है। पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सभी थाना क्षेत्रों में गुंडों पर कसावट करने के लिए अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर द्वारा स्वयं गंभीर अपराधों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा अपराध में शामिल गुंडों की धरपकड़ के भी तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अपराध और अपराधियों के बारे में अपडेट किया जा रहा है । ऐसा लग रहा है कि पुलिस कुछ अपराधिक मामलों में जल्द ही शहर में सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ कर सकती है।

 

Leave a Reply

error: