मावा माफिया पर उज्जैन क्राईम ब्रांच का शिकंजा..

उज्जैन। मावा माफिया के खिलाफ उज्जैन क्राइम ब्रांच का शिकंजा पूरी तरह कस चुका है। क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर ले जाया जा रहा 3 क्विंटल मावा जप्त किया है। यह मंदसौर से सुल्ताने हिंद ट्रैवल्स की एक बस में छुपा कर ले जाया जा रहा था।

कमलनाथ सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है । इसी कड़ी में मावा माफियाओं पर उज्जैन क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर की टीम ने हरि फाटक ब्रिज के समीप से 3 क्विंटल मावा जब्त किया है। मावा मंदसौर से बस में लोड किया गया था। इस मावे को इंदौर में उतरना था लेकिन क्राइम ब्रांच ने उज्जैन में ही उतार लिया। खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर मावा उनके सुपुर्द कर दिया गया है। इस घटना की सूचना उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र को भी दे दी गई है। अब राज्य की लेब में मावे की पोल खोली जाएगी । पुलिस बस चालक और कंडक्टर की मदद से राहुल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि मावा माफिया पर लगाम कसी जा सके। उज्जैन पुलिस ने संदेश दिया है कि अगर कोई भी नकली मिलावट खोरो के खिलाफ शिकायत करेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

error: