शहद जाल: शराब, शबाब और श्वेता.. कई बार नहीं बन पाया विडियो

इंदौर/ भोपाल। हनी ट्रैप के मामलों में कई खुलासे के बीच एक नई कहानी और सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि शराब, शबाब और श्वेता का गहरा नाता उसे फर्श से अर्श तक पहुंचाने में रहा, लेकिन शराब की वजह से ही उसका जीवन बर्बाद हो गया। जब उसने शराब पीकर किसी से अंतरंग संबंध बनाए उसी का वीडियो हमेशा उसके लिए सिरदर्द बन गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हनी ट्रैप के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं । एक और बात यह सामने आ रही है कि शराब पीकर कई बार ब्लैकमेलर हसीनाओं ने बड़े-बड़े अफसरों, नेताओं और व्यापारियों से संबंध बनाए लेकिन अधिक शराब पीने की वजह से वह वीडियो नहीं बना पाई। इसके अलावा उसने जब सागर में जमकर शराब पीकर एक वाहन चालक के साथ अंतरंग संबंध बनाए, उस समय भी वाहन चालक ने श्वेता का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया, जिसकी वजह से उसका राजनीतिक कैरियर बर्बाद हो गया । वैसे तो शराब , शबाब और श्वेता का गहरा नाता रहा है लेकिन शराब की वजह से उसे कई बार परेशान भी होना पड़ा है ।अधिक शराब पीने की वजह से कई बार नेताओं के लिए बिछाए गए जाल भी कामयाब नहीं हो पाया । जब भी श्वेता ने आरती और बरखा के साथ मिलकर बड़े आसामी को फंसाने के लिए जाल बिछाया, तब भी शराब उनके बीच मुसीबत बन गई । ऐसा नहीं है कि जो ब्लैकमेलर महिलाओं के पास से 90 वीडियो मिले हैं वह सब पहले प्रयास में ही बन गए। वे कई बार वीडियो में बना भी नहीं पाई थी, इनमें कुछ राजनेता भी शामिल है। कई बार वीडियो बनाते समय सही एंगल नहीं मिलने की वजह से भी उनका जाल फेल हो गया । इसके अलावा कई बार रंगरलिया मनाते समय लाइट कम होने की वजह से उनके सही वीडियो नहीं बन पाए।

ऐसे बनाती विडियो..

हनी ट्रैप के मामले में जांच पड़ताल कर रही पुलिस के सामने यहां तक कि आया है कि जहां भी जाल बिछा जाता था वहां कमरे में बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया जाता था। मौका पाकर मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी जाती थी। वीडियो बनाने के लिए काफी महंगे और हाईटेक मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता था। इसके अलावा जो लैपटॉप भी जब तो हुआ है वह भी काफी महंगा बताया जा रहा है।

 

Leave a Reply

error: