उन्हेल नगर पंचायत को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार..

उन्हेल। उन्हेल नगर परिषद् को “वयो श्री सम्मान 2019” वरिष्ठ नागरिको के लिए राष्ट्रिय पुरूस्कार का आयोजन विज्ञान भवन दिल्ली में शाम को आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रपति द्वारा नगर परिषद् अध्यक्ष को सम्मानित किया गया दिल्ली में विज्ञान भवन में गुरूवार की शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मोजुदगी में वयो श्री सम्मान का आयोजन किया गया जिसमे उन्हेल नगर परिषद् अध्यक्ष छाया सचिन पाटनी को वरिष्ठ नागरिक के लिए किये उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत, और राज्य मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर के अलावा मुख्य सचिव सहित मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारी की मोजुदगी में आयोजन किया गया जिसमे उन्हेल नगर परिषद् अध्यक्ष को वृद्धजन के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यो तथा आनंद घर के अलावा केंद्र सरकार द्वारा नगर परिषदों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वन के लिए जो निर्देश दिए गए थे उसमे निर्देशानुसार केंद्र सरकार की योजना को जनता तक भेजने के साथ उसका लाभ भी हितग्राहियों तक समय सीमा में भेजा गया तथा प्रधानमन्त्री की महती योजना को ऑनलाइन प्रक्रिया से अपडेट करने पर भी नगर परिषद् सबसे आगे रही है इसके अलावा मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार के निर्देश का पालन करने में भी प्रशासकीय व्यवस्था अपडेट रखने पर भी इस सम्मान में प्राथमिकता दी गई है राष्ट्रपति के सम्मान के साथ अध्यक्ष की कार्य कुशलता पर दस लाख रुपये की राशि भी आयोजन में भेट की गई इस बात की नगर में खबर लगते ही आतिशबाजियो के साथ पार्षदों ने एक दुसरे को बधाई दी राष्ट्रपति पुरूस्कार से समानित हुई नगर परिषद् अध्यक्ष का आगमन 5 अक्टूबर को उन्हेल पहुचेगी उनके सम्मान में स्वागत रेली के साथ उन्हें नगर परिषद् कार्यालय लाया जाएगा
इन कार्यो के लिए हुवा चयन
वृद्धजनो के लिए रिकार्ड समय में सुव्यवस्थित, सुसज्जित, वातानुकूलित आनद घर का निर्माण उसमे दी जाने वाली तमाम सुविधाओं, वरिष्ठजनों के लिए आयोजित किये गए स्वास्थ शिविर, नगर के उम्रदराज वृद्धजनो को उनके निवास पर जाकर सम्मानित करना, पेंशनधारी वृद्धजन को उनके निवास पर तथा समय पर वितरण करने वाली प्रणाली को दुरुस्त करना जैसे कई कार्य नगर परिषद् उन्हेल द्वारा किये गए है I आनंद घर में वाचनालय, मिनी जिम, पुस्तकालय, इनडोर खेल, स्वल्पाहार सहित टेलीविजन की व्यवस्था है I विगत दिनों दिल्ली में उन्हेल नगर परिषद् द्वारा नामांकित श्रेणियों का स्टोल लगाकर प्रदर्शन भी किया गया था जिसे काफी सराहनाह मिली थी I

Leave a Reply

error: