विकास वर्मा मिस्टर आइरन मैन, स्वामीजी ने समा बांधा

उज्जैन। राष्ट्रभक्ति के तराने, स्वच्छता एवं बेटियां मुस्कुराओं की संगीत की धुन पर शरीर साधना के पुजारियों ने खेल प्रेमियों को शानदार खेल की दावत प्रदान कर रोमांचित कर व्यायाम से जुड़ने एवं स्वस्थ भारत निर्माण का संदेश दिया। उज्जैन के विकास वर्मा ने आयरन मेन आॅफ उज्जैन के खिताब पर कब्जा कर श्रेष्ठता सिध्द की।
स्टेट बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी के मार्गदर्शन में उज्जैन डिस्ट्रिक्ट बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयरन जिम द्वारा स्व. सुरेन्द्रसिंह कुशवाह की स्मृति में 29वीं सीनियर 21वीं दिव्यांग एवं दूसरी मेन फिजिक जिला स्तरीय आयरन मेन आॅफ उज्जैन बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशिपक ा आयोजन महानंदानगर स्पोर्ट्स एरिना में किया गया। शक्ति के स्त्रोत बजरंगबली के चित्र पर पूजन अर्चन पूर्व मंत्री एवं उत्तर विधायक पारस जैन, पार्षद सुनल बोरासी, मुजफ्फर हुसैन, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक प्रेमसिंह यादव, अतीन तिवारी, समाजसेवी रामसिंह कुशवाह ने किया। उज्जैन जिले के 92 शरीर साधकों ने संगीत की धुन पर मासपेशियों का शानदार मुजाहिरा किया। उज्जैन के विकास वर्मा बाइसेप्स, चेस्ट, बेक, एब्डामिनल मसल्स, काॅफ मसल्ढ में सब पर भारी रहे तथा विजेता का ताज एवं आयरन मेन का खिताब पर दावेदारी सिध्द की। वसीम खान ने मोस्ट इम्प्रूव्हड बाॅडी का खिताब अर्जित किया। बेस्ट पोजर का ताज मोहम्मद सैफ ने जीता। चैम्पियनशिप का तकनीकी संचालन राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया। चैम्पियनशिप के निर्णायक प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतीन तिवारी, गजेन्द्र मेहता, अमित कनोजिया, शिवशंकर ठाकुर थे। तकनीकी सहायक राजेश भारती, अनिल चावंड थे। मार्शल मिथलेश बारसी, हिमांशु थे। स्पर्धा के विभिन्न वर्गों के पुरस्कार वितरण पार्षद संतोष यादव, दिल्लू पहलवान, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा, सचिव उदयसिंह चंदेल, उपाध्यक्ष विक्रमसिंह जाट, अमय आप्टे, रवि सेन, निलेश नागर, गगनसिंह परिहार, राजपालसिंह सिसौदिया, कमल पटेल आकासोदा, सुनील विजयवर्गीय, धर्मेन्द्र सिरोलिया, जगदीश पांचाल, गिरीश शास्त्री, मुकेश यादव, देवव्रत यादव, दिनेश हरभजनका ने किया। स्पर्धा में 51 हजार रूपये केश प्राईज, आकर्षक ट्राफी, प्रमाण पत्र प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, आईपीएस बाॅडी बिल्डर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, एमआईटी के निदेशक प्रवीण वशिष्ठ, अफसर पटेल, विक्रम पटेल थे। अतिथि द्वारा खेल मित्र अलंकरण पूर्व मिस्टर इंडिया जितेन्द्रसिंह कुशवाह, संदीप, देवेन्द्र कुशवाह को प्रदान कर सम्मानित किया। मेन फिजिक स्पर्धा में नागदा के अखिलेश ठाकुर चैम्पियन रहे। संस्था परिचय सुरेन्द्र मालवीय ने दिया। आभार भूपेन्द्रसिंह बैस ने माना।
यह रहे स्पर्धा के परिणाम
स्पर्धा में 55 किग्रा में कुणाल गौसर ने स्वर्ण, नरेन्द्र शेखावत रजत, ध्यानेन्द्र प्रतापसिंह कास्य तथा मोहित प्रजापति और पल्केश राठौर को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। 60 किग्रा में हैदर अली को स्वर्ण, फैजान खान रहत, श्याम परमार कांस्य तथा रोहन सोनी, सुल्तान अली को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। 65 किग्रा में मोहम्मद सैफ स्वर्ण, आमिर मोहम्मद रजत, अमित ठाकुर कास्य, आदर्शन राठौर को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। 70 किग्रा में आनंद यादव को स्वर्ण, पियूष भूसेकर रजत, मो. आकिब कांस्य, 75 किग्रा में अखिलेश ठाकुर स्वर्ण, लोकेन्द्र चुटैल रजत, सूरज साहू कांस्य, अजीज खिलची प्रोत्साहन, 80 किग्रा वसीम खान स्वर्ण, चंद्रकांत देवधरे रजत, 85 किग्रा विकास वर्मा स्वर्ण, संतोष डागरा रजत, सौदानसिंह चैहान कांस्य, मनोज दशोरिया प्रोत्साहन, 90 किग्रा में मो. आमीर स्वर्ण, संस्कार श्रीवास रजत तथा अविनाश चैहान को कांस्य पदक प्रदान किया गया।

Leave a Reply

error: