बैरवा दिवस पर उज्जैन में 2000 वाहनों की विशाल रैली..

31 दिसंबर बैरवा दिवस पर होंगे कई आयोजन

31 दिसंबर बैरवा दिवस बैरवा उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं ने व्यापक तैयारी की है बेरवा उत्सव के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत देश में 31 दिसंबर समारोह पूर्वक मनाया जाता है उज्जैन में भी दो दिवसीय कार्यक्रम बैरवा समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं ।


पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समाजजनों ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31 दिसंबर को विशाल वाहन रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है रैली मैं हजारों की संख्या मैं समाजजन शामिल होंगे । बैरवा दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दिनांक 29 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे से महिला संगीत एवं रात्रि 9:00 बजे से समाज के भजन गायकों द्वारा सत्संग का कार्यक्रम होगा । सत्संग में उपस्थित संत गणों का सम्मान किया जावेगा । 31 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा उज्जैन से भव्य वाहन रैली आयोजित की जावेगी । रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए किशनपुरा में समाप्त होगी । रैली में 2,000 से अधिक वाहन एवं समाज जन सम्मिलित होंगे वाहन रैली मैं सर्वहारा वर्ग के मसीहा बाबासाहेब अंबेडकर की चित्र झांकी एवं संत बालीनाथ महाराज का पारंपरिक रथ निकलेगा जिसमें संत बालीनाथ जी की मूर्ति के साथ संत गण भी विराजमान रहेंगे । वहीं 1 जनवरी को शिप्रा आरती की तर्ज पर तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ जी की प्रतिमा पर महा आरती की जावेगी । पत्रकार वार्ता में दीपक मेहरा, ओ पी विश्वप्रेमी, मदनलाल ललावत, दिनेश जाटवा, राजेश जारवाल, सुरेंद्र मेहर, जितेन्द्र तिलकर, दिनु बड़ोदिया, बद्रीलाल मरमट, सुरेंद्र मरमट, प्रकाश मेहरा, राजेश पेड़वा, मनीष जाटवा, मनोज नागवंशी उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

error: