उज्जैन में गुंडागर्दी पड़ी महंगी.. 3 के मकान तोड़े

उज्जैन। उज्जैन में गुंडागर्दी करने वाले तीन बदमाश हो गए शुक्रवार को मकान तोड़ दिए गए। यह कार्रवाई पुलिस विभाग की मौजूदगी में जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा की गई।

उज्जैन में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ अब पुलिस ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन और नगर निगम भी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं । शुक्रवार को उज्जैन में तीन फरार बदमाशों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई। तीनों बदमाशों पर ₹60000 का इनाम घोषित किया गया है । हाल ही में संजय नगर क्षेत्र में गुंडागर्दी करने के मामले में तीन बदमाश सुर्खियों में आए थे। इस मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने सोहन पटेल, नितेश उर्फ काऊ और कालू सहित उनके साथियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला भी दर्ज किया था। शुक्रवार को नगर निगम में जिला प्रशासन के सहयोग और पुलिस की मौजूदगी के बीच तीनों बदमाशों के मकान तोड़ दिए। उज्जैन में गुंडागर्दी खत्म करने के लिए पुलिस विभाग कानूनी शिकंजा कस रहा है जबकि जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से बुलडोजर भी चलाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया है । पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के अनुसार सोहन पटेल, कालू और नितेश और काऊ के खिलाफ 20 ₹20000 के नाम घोषित किए गए हैं फिलहाल मकान तोड़ने की कार्रवाई से बदमाशों के खिलाफ शिकायत करने वाले पीड़ित राहत महसूस कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

error: