उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने देर रात तीन बदमाशों का एनकाउंटर किया। तीनों बदमाश इंदौर से कार से सड़क के रास्ते उज्जैन आ रहे थे । बदमाशों पर पुलिस ने ₹60000 के इनाम की घोषणा कर रखी थी। बदमाशों पर पुलिस वाहन पर फायरिंग करने का भी आरोप लग चुका है उनके खिलाफ नीलगंगा थाने सहित अन्य स्थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं पुलिस ने लगातार बदमाशों को सुधारने का मौका दिया लेकिन वे लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
रविवार सोमवार की दरमियानी रात उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर को सूचना मिली थी कि 60000 के तीन इनामी बदमाश इंदौर से उज्जैन आ रहे है। पुलिस ने चिंतामन जवासिया के समीप जाल बिछाकर तीनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान कुख्यात बदमाश सोहन पटेल, नितेश उर्फ काऊ और कालू सूर्यवंशी ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। तीनों बदमाशों पर उज्जैन शहर के अलग-अलग थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज थे । पूर्व में पुलिस ने कुछ आरोपियों को रासुका के तहत गिरफ्तार भी किया था। बदमाशों ने जेल से छूटने के बाद फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया। यही वजह है कि उज्जैन पुलिस ने तीनों बदमाशों पर ₹60000 का इनाम की घोषणा कर रखी थी। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में उज्जैन में पुलिस का यह दूसरा एनकाउंटर है। प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहा है। अभियान के तहत उज्जैन में एनकाउंटर जैसी कार्रवाई हो रही है इस एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई है।
बदमाशों में हड़कंप
उज्जैन में एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के नेतृत्व में लगातार हो रहे हैं । एनकाउंटर से बदमाशों में हड़कंप मच गया है। उज्जैन में पूर्व में भी एक एनकाउंटर हो चुका है जिसमें बदमाशों को पुलिस ने पेड़ में गोलियां मार कर गिरफ्तार किया था । एनकाउंटर की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। बताया जाता है कि तीनों बदमाश सोमवार को न्यायालय में पेश होने वाले थे पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं ।आरोपियों की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ करेगी अब पुलिस काऊ , पटेल और कालू की गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।