भोपाल। देश के सर्वश्रेष्ठ आईएएस अफसरों में मध्य प्रदेश के 2 आईएएस अफसर का नाम शामिल किया गया है। इनमें इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह भी शामिल है।
आईएएस अफसर आशीष सिंह केवल केबिन में बैठकर ही अच्छे निर्णय लेने के लिए मशहूर नहीं है बल्कि फील्ड में भी वे सबसे अच्छे आईएएस अफसरों में गिने जाते हैं। उज्जैन में सिंहस्थ महापर्व के दौरान आईएएस अफसर आशीष सिंह ने मंगलनाथ का पूरा क्षेत्र संभाल रखा था। उस समय उन्होंने जिस प्रकार की कार्यशैली दिखाई उससे भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के राजनेताओं के साथ-साथ जनता भी काफी आकर्षित हुई । आईएएस अफसर आशीष सिंह छोटे-छोटे बिंदुओं पर भी गंभीरता जताते हुए शिकायतों का समाधान करवाया। सिंहस्थ महापर्व के बाद उन्होंने जब इंदौर की कमान संभाली तो इंदौर को नंबर वन पर लाकर खड़ा कर दिया। सबसे पहले आईएएस अफसर मनीष सिंह के कार्यकाल में इंदौर को नंबर वन के पायदान पर पहुंचाया था। इसके बाद देवास कलेक्टर से इंदौर नगर निगम कमिश्नर बने आईएएस आशीष सिंह कमान संभाली। उन्होंने भी लगातार इंदौर को नंबर वन पायदान पर रखा। स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथी बार इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए आशीष सिंह लगातार प्रयासरत है । अब उनकी गिनती भारतवर्ष के 10 आईएएस अफसरों में हो रही है। बेटर इंडिया संस्थान की ओर से जो सूची जारी की गई है , उसमें आईएएस अफसर आशीष सिंह का नाम प्रमुखता से शामिल है । अपने सरल स्वभाव और दबंग कार्यशैली के कारण आशीष सिंह जहां भी पदस्थ रहे वहां जनता के बीच काफी गहरी पकड़ रखने वाले अधिकारी बन गए। इसी वजह से आम लोगों का उन पर काफी विश्वास जमा हुआ है। यही वजह है कि आशीष सिंह काफी लोकप्रियता भी अर्जित की है। देश के टॉप 10 आईएएस अफसरों में उनका नाम आने से मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि इंदौर और मालवा क्षेत्र का देश भर में नाम गौरवान्वित हुआ है।