मत मारों मजबूरी के मारों को… उज्जैन में दुकानें सील

उज्जैन। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा शहर में कर्फ़्यू लगाया गया है एवं इस दौरान प्रतिबंध से मुक्त खाद्य सामग्री दुकानों के लिए सोशल डिस्टेंस के सबंध में कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन न करने पर प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा
निम्न दुकानों पर कार्यवाही की जाकर दुकान दो दिन के लिए सील की गई है ।


फव्वारा चौक, दौलतगंज की निम्न दुकानें – चंद्र ट्रेडर्स, हेमा ट्रेडर्स, सिसोदिया ट्रेडर्स, धानुका ट्रेडर्स, अग्रवाल एंड संस, अशोक कुमार घनश्याम दास, अरिहंत ट्रेडर्स, श्रीराम ट्रेडर्स, हरीश ट्रेडर्स, ज्योति ट्रेडर्स ।
इसके अलावा अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत पर इंगोरिया की गोपाल किराना , अंकपात रोड स्थित नाकोड़ा किराना पर नापतौल अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की गई ।


संयुक्त टीम द्वारा भीड़ एकत्र, मुनाफ़ाखोरी, काला बाजारी की शिकायत पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
टीम में एसडीएम श्री राकेश त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता, बसंत शर्मा, बी एस देवलिया, नापतोल निरीक्षक दीप शिखा नागले, श्याम दुबे, देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे शामिल थे।

Leave a Reply

error: