रतलाम। कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पुलिसकर्मियों और अधिकारी भी काफी चिंतित है। उनकी चिंता केवल अपने शहर या जिले की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को देश की है। यही वजह है कि उज्जैन संभाग के एक आईपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिख दिया जो पढ़कर हर कोई उसी बात पर अपनी सहमति जता रहा है। आईपीएस अफसर और रतलाम एसपी गौरव तिवारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय और लोकप्रिय है । उन्होंने कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध के बीच एक मन मोह लेने वाली पोस्ट कर दी है।
फेसबुक पर रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने लिखा है कि चीन की लड़ाई तो केवल कोरोना से थी लेकिन भारत की लड़ाई कोरोना के साथ साथ अज्ञानता, अंधविश्वास, धार्मिक मतभेद, लापरवाही सहित कई ऐसे विषय से भी जुड़ी है जिस पर विजय पाने के लिए हमारी लड़ाई कठिन है। रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में दिन रात जुटे हुए हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से भी राहत कार्य पहुंचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रतलाम जिले के लोगों को सभी वह नंबर उपलब्ध करा दिए हैं जो आपातकालीन स्थिति और अन्य सुविधाओं के लिए आवश्यक है। श्री तिवारी अपने दबंग छवि और बेबाक कार्यशैली के कारण पूरे मध्य प्रदेश और राजनीतिक गलियारों में अच्छे खासे जाने जाते हैं। रतलाम एसपी गौरव तिवारी की केवल अपने जिले में आम लोगों तक पकड़ी नहीं है बल्कि वे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।