दिल्ली/भोपाल। इतिहास के पन्ने पलट का जरा देख लेना.. अंग्रेजों की तोप भी भारतीयों के जज्बे को नहीं डिगा पाई.. भारत के लोगों को नहीं मिटा पाई.. फिर क्या तुम थूक से इस नस्लों को मिटाने की नाकाम कोशिश कर रहे हो… जरा सोचो जिस देश में तुम्हें रोजी-रोटी दी, जिस देश में तुम्हारा पालन पोषण किया और यहां की मिट्टी ने तुम्हें पहचान दी… तुम क्या इस मिट्टी के साथ गद्दारी करोगे? जो नर्स तुम्हारे जन्म सहायक बनी, जिस चिकित्सक ने तुम्हारा विपरीत परिस्थितियों में इलाज किया.. क्या अब उन्हीं के तुम दुश्मन बनोगे ?
अगर अब भी बात समझ में नहीं आ रही है तो फिर कान खोल कर सुन लो.. मध्य प्रदेश शिवराज और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सुरक्षित हाथों में है.. यहां पर गुंडागर्दी और अराजकता का माहौल निर्मित नहीं हो पाएगा.. इंदौर में चिकित्सकों पर हुए पथराव की घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुलकर कड़े शब्दों में पूरे घटनाक्रम की निंदा की है। इसके अलावा मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद और आभार माना है । उन्होंने यह भी कहा है कि जो कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जो आड़े आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इशारा मिलते ही इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह पथराव करने वाले बदमाशों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई कर दी है। मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहला मामला है जब जीवन दान देने गए चिकित्सकों पर पथराव किया गया। हालांकि मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहली कार्रवाई है जब चिकित्सकों पर पथराव करने वाले चार बदमाशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई हुई है। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । अभी और भी लोगों की शिनाख्त की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना जैसी बीमारी धर्म, जाति और वर्ग देखकर नहीं आती है । इस बीमारी से निपटने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा । ऐसे में अगर कोरोना के खिलाफ जंग में रास्ता भटक कर गलत कदम उठाते हैं तो यह शर्मनाक बात होगी। हालांकि इस घटना की अल्पसंख्यक वर्ग के कई लोगों द्वारा भी आलोचना की जा रही है। यहां तक की सभी धर्मगुरुओं द्वारा कोरोना के खिलाफ चल रही जंग का समर्थन किया जा रहा है। इतना ही नहीं सभी के द्वारा सरकार के निर्देश और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही है । मगर कुछ शरारती तत्व हमेशा की तरह शरारत से बाज नहीं आ रहे हैं । हालांकि इस बार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में भारत विश्व में दूसरे देशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कोरोना की चेन टूटेगी और आम लोगों द्वारा किए गए प्रयासों को सफलता मिलेगी। धार्मिक नगरी उज्जैन में सभी धर्म और वर्ग के लोगों द्वारा मिलजुल कर रोना के खिलाफ जंग में सहयोग किया जा रहा है। ऐसी ही स्थिति मध्य प्रदेश के दूसरे जिलों में भी है । हालांकि इंदौर में हुई घटना को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि अज्ञानता के चलते भी कुछ लोगों ने गलत कदम उठा लिया। इस पूरे मामले को लेकर सूक्ष्मता से पड़ताल भी की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को फ्री हैंड दिया है। इसी प्रकार दूसरे जिलों में भी कई अधिकारियों को फ्री हैंड दिया गया है। सरकार करोना के खिलाफ चल रही जंग में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहती है।