उज्जैन जिले में 10 नए पाजिटिव निकले, अब आंकड़ा..

उज्जैन। उज्जैन में थोड़ी राहत मिलती है और फिर कोरोना पॉजिटिव मामले निकल जाने से खलबली मच जाती है। बुधवार की सुबह से शाम तक तो ठीक था लेकिन रात में जैसे ही सैंपल की रिपोर्ट आई वैसे ही खलबली मच गई। अचानक 10 मरीजों की संख्या बढ़ गई है अब आंकड़ा 137 पर पहुंच गया है।

उज्जैन में कोराना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब उज्जैन के बाद बड़नगर हॉटस्पॉट बन रहा है ।बड़नगर में एक साथ 10 पाजिटिव मामले सामने आए हैं । यह पहला मौका है जब उज्जैन शहर के बाद किसी तहसील में पहली बार एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं । कुल मिलाकर उज्जैन के बाद अब बड़नगर बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। बड़नगर में हाल ही में उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ने दौरा भी किया था। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बड़नगर को लेकर भी अलग से रणनीति बना रहे हैं । बड़नगर में 10 मरीज सामने आने के बाद अब आंकड़ा डेढ़ दर्जन के आसपास पहुंच गया है। उज्जैन जिले की बात की जाए तो यहां पर अब 137 पॉजिटिव मरीज है जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि बड़नगर में कोरोना ने ज्यादा तबाही वेद परिवार में मचाई है।

Leave a Reply

error: