उज्जैन। उज्जैन में कोरोना के मामले अभी भी थम नहीं रहे हैं लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि अब लोग खुद खुलकर सामने आने लगे हैं। शनिवार को जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ उसमें 33 पॉजिटिव मामले सामने आए। इन मामलों में कई मामले नए इलाकों के हैं यह खबर बड़ी चिंताजनक है लेकिन उज्जैन में लगातार खोलना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शनिवार को जगदीश गली में रहने वाले राजेश काकरिया भी कोरोना को हराकर इंदौर से उज्जैन लौट आए।
उज्जैन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत संपर्क करें । मगर अभी भी कई लोगों के मन में भय व्याप्त है। उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे है। अब तक डेढ़ सौ मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह राहत देने वाली सबसे बड़ी खबर है उज्जैन में जो मरीज ठीक होने का रेशो है वह इंदौर की तुलना में भले ही कम हो मगर भोपाल , धार ,खरगोन की तुलना में उज्जैन मरीज काफी अच्छी प्रतिशत के साथ ही हो रहा है उज्जैन में मरीजों का ठीक होने का प्रतिशत लगभग 50 है इसके अलावा कई और मरीजों की हालत में सुधार है। सबसे बड़ी बात यह है कि उज्जैन में के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भी लगातार व्यवस्था सुधर रही है।
उज्जैन में शनिवार को जो आंकड़ा सामने आया है वह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है उज्जैन जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 329 हो गई है।