एमपी की बॉर्डर पर चौकसी, कमिश्नर डाॅ भार्गव ने लिया जायजा

रीवा । रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव एवं रीवा जोन के आईजी चंचल शेखर ने चाकघाट में उत्तरप्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करके अन्य राज्यों से विभिन्न साधनों से चाकघाट पहुंचे उत्तरप्रदेश के प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का समाधान किया। चाकघाट में कई मजदूर स्वंय के साधनों तथा भारवाहनों से उत्तरप्रदेश जाने के लिए पहुंचे हैं। उन्हें उत्तरप्रदेश में प्रवेश की अनुमति न मिलने से कठिनाई हो रही थी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने आईजी के साथ चाकघाट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दूरभाष पर प्रयागराज के कमिश्नर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से प्रवासी मजदूरों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की। इसके बाद चाकघाट में उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी।


बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में बड़ी संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं। इन मजदूरों को रेलवे के सहयोग से विशेष श्रमिक ट्रेनों के मध्याम से उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन कई मजदूर स्वंय के साधनों तथा भारवाहनों के माध्यम से भी अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश तथा बिहार जाने वाले अधिकांश श्रमिकों को रीवा संभाग से गुजरना पड़ता है। इन मजदूरों के लिए सभी जिलों में आवश्यक प्रबंध किये गये हैं। मजदूर किसी भी प्रदेश का हो उसकी समस्या का समाधान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। रीवा जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए नि:शुल्क भोजन, मास्क तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूरों को यथा शीघ्र वाहनों तथा अन्य साधनों से उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जायेगा। बैठक के बाद सीमावर्ती राज्य के अधिकारियों तथा स्थानीय अधिकारियों द्वारा चाकघाट में फंसे हुए मजदूरों की सुरक्षित तथा सुविधाजनक वापसी के प्रबंध किये गये। मजदूरों का सीमावर्ती राज्यों में जाने का क्रम शुरू हो गया है। बैठक में एसडीएम त्योंथर एमपी बरार, एसडीओपी त्योंथर नवीन दुबे, थाना प्रभारी चाकघाट सोनू कुरमी, एसडीएम बारा उत्तरप्रदेश तथा पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी सोहागी कन्हैया सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: