अब अंकपात मार्ग सुर्खियों में..

उज्जैन। सोमवार को जारी हुआ मेडिकल बुलेटिन में 21 पॉजिटिव सामने आए हैं इनमें कई नए क्षेत्र भी जुड़ गए हैं जिस प्रकार से शहर में नए-नए क्षेत्र जोड़ रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में संख्या और बढ़ सकती है लेकिन चिंता की आवश्यकता नहीं है। उज्जैन में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बेगमपुरा में रहने वाले पुलिसकर्मी की पत्नी और पुत्र भी पॉजिटिव निकले हैं।

उज्जैन का बेगमपुरा इलाका लगातार तीसरे दिन भी सुर्खियों में है। यहां रहने वाले महाकाल पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी के पुत्र और पत्नी भी पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा उज्जैन के सैफी मोहल्ला, कुशलपुरा, कलाल सेरी, काजीपुरा आदि इलाकों से भी पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर अब जो स्थिति सामने आ रही है उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में कोरोना की चेन टूट जाएगी। गौरतलब है कि अभी तक लोग बीमारी को छिपा रहे थे लेकिन अब खुलकर सामने आ रहे हैं । ऐसी स्थिति में लगातार मरीज जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन खतरा टलता जा रहा है।

 

अंकपात मार्ग सुर्खियों में

सोमवार को जारी हुई सूची में अंकपात मार्ग भी सुर्खियों में आ गया है। अंकपात मार्ग पर हीरालाल की ग्वाडी में रहने वाले दो भाई पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा इसी ग्वाडी में रहने वाला राठौर परिवार का एक युवक भी पॉजिटिव निकला है। इसी जगह का कश्यप परिवार का युवक भी पॉजिटिव आया है। अंकपात मार्ग पर लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि यहां पैदल घूमने वाले लोग काफी सक्रिय हैं। इसी तरह कलाल सेरी में परमार परिवार के बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव निकला है । उधर कुशलपुरा में भी पाटिल और पंवार परिवार को पॉजिटिव आया है। सोमवार को आई सूची में कई नए मोहल्ले भी जुड़ गए हैं। इसके अतिरिक्त महिदपुर के नागौरी मोहल्ले में रहने वाले 50 वर्षीय हुसैन परिवार के बुजुर्ग भी पॉजिटिव है, जबकि दौलतगंज में रहने वाली पंड्या परिवार की 47  वर्षीय महिला को भी पॉजिटिव निकला है। इसी तरह खत्री वाले के नागर परिवार के व्यक्ति को भी पॉजिटिव आया है। वही खाचरोद में भी खान परिवार के 48 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव निकला है । कुम्हार गली बहादुरगंज से भी कुशवाहा परिवार के वृद्ध को पॉजिटिव आया है।

Leave a Reply

error: