उज्जैन। उज्जैन में जिला प्रशासन की मॉनिटरिंग गजब की चल रही है अगर शहर में कोई भी बीमारी छिपाने की कोशिश भी कर रहा है तो जिला प्रशासन के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों तक पहुंच रही है । जिला प्रशासन ने ऐसे कई बिंदु पर ध्यान देना शुरू कर दिया है ।जहां से कोरोना महामारी के सोर्स का पता चल सकता है।
उज्जैन शहर में मेडिकल व्यवसायियों के प्रयासों से भी कोरोना को ट्रेस करने में काफी मदद मिल रही है । उज्जैन में मेडिकल व्यवसायियों से बुखार , सर्दी और खांसी की दवा लेने पर पूरी इंक्वायरी की जा रही है । मेडिकल व्यवसाई नियमानुसार डाटा जिला प्रशासन को मुहैया करा रहे हैं । इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों पर निगाह रख रही है जो छिपकर दवा खरीद रहे हैं। ऐसे डेढ़ सौ लोगों की सूची जिला प्रशासन के पास एक ही दिन में पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बीमार लोगों का लगातार परीक्षण भी करवाए जा रहा है । जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे घरों में छिपने की बजाय खुलकर सामने आए और अपना उपचार करवाएं ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।