कांग्रेसी पार्षद की सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट

उज्जैन। कोराना काल में उज्जैन जिले के कांग्रेसी पार्षद का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान है कांग्रेसी पार्षद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “समझाया था तबलीगी जमात वालों से पंगा मत लो अब भुगतो..”

उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के कांग्रेसी पार्षद लुकमान नागोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 मई की रात लोकमान नागौरी ने फेसबुक पर लिखा था कि ” समझाया था तबलिग जमात वालों से पंगा मत लो अब भुगतो ” यह पोस्ट जैसे ही महिदपुर के लोगों ने देखी पूरे महिदपुर में खलबली मच गई । लोगों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेसी पार्षद नागोरी इस प्रकार से पोस्ट करेंगे। दरअसल महिदपुर में कल 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके बाद पार्षद की पोस्ट सामने आ गई । पूरे मामले की शिकायत पुलिस में हुई है।

महिदपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक योगेश उपाध्याय नामक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की तरफ से आवेदन और ज्ञापन दिया गया है। इस मामले की जांच चल रही है। पूरा मामला गरमाने के बाद लुकमान नागौरी ने अपनी फेसबुक वाल से पोस्ट हटा ली है। इसके अलावा बुधवार को पार्षद की ओर से सोशल मीडिया पर माफीनामा भी पोस्ट किया गया है। पार्षद ने लिखा है कि अगर किसी भी व्यक्ति को उनकी पोस्ट से दुख हुआ है तो वे खेद प्रकट करते हैं । इस पूरे मामले को लेकर “उज्जैन चर्चा” ने लुकमान नागौरी से भी बातचीत की लुकमान नागौरी ने स्वीकार किया कि उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। उन्होंने यह कहा कि यह पोस्ट एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के परिपेक्ष में लिखी गई थी । उन्होंने यह भी कहा कि महिदपुर के वरिष्ठ समाज जनों के कहने पर उन्होंने तुरंत पोस्ट को हटा भी दिया। हालांकि इस खबर ने पूरे महिदपुर में खलबली मचा रखी है। नागौरी का कहना है कि उनकी पोस्ट से किसी धर्म विशेष या किसी व्यक्ति का कोई लेना देना नहीं है। जिस किसी को भी अगर मेरी पोस्ट से दुख हुआ है उसके लिए मैंने पोस्ट कर माफी भी मांग ली है।

Leave a Reply

error: