महिदपुर : दीवारों के कान भले ही ना हो लेकिन सावधान जरूर कर रही है..

उज्जैन/महिदपुर। आम बोलचाल की भाषा में यह वाक्य जरूर आता है कि “धीरे बोलिए दीवारों के भी कान होते हैं..” लेकिन कई लोग इस बात को नहीं मानते हैं। जो लोग दीवारों पर कान के होने की बात को नहीं मानते हैं लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद वे यह जरूर मानेंगे की दीवार सावधान करती है। महिदपुर में हर दीवार कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर सावधान कर रही है।

उज्जैन जिले में बड़नगर के बाद महिदपुर दूसरा हॉटस्पॉट है । कोरोना से निपटने के लिए महिदपुर में जागरूकता अभियान भी तेजी से चल रहा है। महिदपुर में एनजीओ के माध्यम से मोनिका कुमरावत नामक युवती द्वारा वाटर कलर से दीवारों पर पेंट किया जा रहा है। दीवारों पर बनाए गए पोस्टर में आरोग्य सेतु एप के साथ-साथ कोरोना से सावधान रहने वाली बातें भी लिखी जा रही है । युवती का जज्बा देखकर महिदपुर के लोग भी उत्साहित हैं ।

महिदपुर में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद से ही यह अभियान चल पड़ा है। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त और सैनिटाइजर का भी उपयोग हो रहा है। उज्जैन की तहसील महिदपुर से जो संदेश आ रहा है उसे दूसरे इलाकों में भी पहुंचाया जाना चाहिए। आमतौर पर चुनाव आने पर दीवारों को रंगा जाता है लेकिन महामारी के चलते पहली बार दीवारें रंगने की तस्वीरें सामने आ रही है। इस सामाजिक कार्य को लेकर लोग भी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। 

Leave a Reply

error: