उज्जैन। उज्जैन में एकदम कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़ गया है । सोमवार को आई रिपोर्ट में 18 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए । रविवार को रतलाम में 20 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे । उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इन सबके बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना से एक और मौत हो चुकी है। उज्जैन जिले में अब तक 67 कोरोना पॉजिटिव की मौत के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक मौत का आंकड़ा इस बार भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से बढ़ा है। आरडी गार्डी में भर्ती एक महिला की मौत हो गई है । महिला कोरोना पॉजिटिव थी।