भोपाल। देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने के लिए चाइना मोबाइल के जरिए डाटा चोरी कर सकता है। यही वजह है कि गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस भी आम लोगों को सचेत कर रही है । इंदौर पुलिस ने तो 52 एप्लीकेशन का नाम लिखकर पत्र जारी कर दिया है। यह कहा गया है कि अगर आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो तो उसे तुरंत हटा ले ।
गृह मंत्रालय के आदेश पर इंदौर पुलिस ने भी एक पत्र जारी कर दिया है । यह पहला मौका है जब चाइना के खिलाफ पूरा भारत लामबंद हो गया है । जहां एक तरफ सेना के जवान देश भक्ति के रंग में रंग कर सीमा पर डट गए हैं, वहीं देश के भीतर भी चाइना की वस्तुओं का जोरदार विरोध हो रहा है। चाइना की वस्तुओं के विरोध के साथ-साथ चाइनीस एप्लीकेशन को लेकर भी सरकारी गाइडलाइन जारी होने लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन डाटा चुरा कर अर्थव्यवस्था को भी खोखला कर सकता है। इसी वजह से पुलिस विभाग द्वारा लोगों को सचेत किया जा रहा है।