उज्जैन संभाग: बीजेपी विधायक पोजीटीव, वीआईपी सकते में

– मध्य प्रदेश के 206 विधायकों को कोरोना का खतरा!

– राज्यसभा चुनाव निपटते ही आई कोरोना रिपोर्ट

– मध्य प्रदेश में विधायकों के बीच हड़कंप मचा

– तीन विधायक पहुंचे कोरोना जांच कराने अस्पताल ?

उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्यसभा के चुनाव निपटते ही उज्जैन संभाग के बीजेपी के विधायक कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं । उनकी रिपोर्ट आने के बाद मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के वीआईपी नेता सकते हैं । अब सरकार ऐतिहात के रूप में कुछ कदम उठा सकती है ।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भोपाल में राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान हुआ। इस मतदान में राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और सुमेर सिंह सोलंकी विजय घोषित हुए। इसके बाद उज्जैन संभाग के नीमच जिले के जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर आई है । विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं में हड़कंप मच गया है । बताया यह भी जा रहा है कि श्री सकलेचा के अलावा उनके परिवार का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव आया है। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश में यह खबर प्रसारित हो गई है । अभी औपचारिक रूप से शिवराज सरकार द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाएंगे ? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। पीपीई कीट पहनकर राज्यसभा में वोटिंग करने गए थे।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के तीन विधायक देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया, दिलीप सिंह मकवाना जेपी अस्पताल पहुंचे। ये तीनों बीजेपी विधायक सकलेचा के संपर्क में आए थे। 

Leave a Reply

error: