जो 15 साल में नहीं हुआ वह कल होगा, शिवराज समर्थकों में मायूसी

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजनीति में जो पिछले 15 सालों में नहीं हुआ वह गुरुवार को होने जा रहा है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थक विधायकों में काफी मायूसी छाई हुई है। देखिए मंत्री विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण खबर।

अगर मध्य प्रदेश की राजनीति की बात की जाए तो पिछले 15 सालों के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डंका बजता है लेकिन इस बार परिस्थितियां बदल गई है ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। जब पत्रकारों ने यह पूछा कि इतना देरी से क्यों निर्णय हुआ है तो शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंथन चल रहा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मंथन से अमृत निकल कर आया है। जब पत्रकारों ने विष के बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विष तो शिव को ही पीना है। इस बयान से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थक विधायकों में मायूसी है।

उल्लेखनीय है कि इस बार बीजेपी को सत्ता में लाने में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह के कारण मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में आई है। यही वजह है कि दोनों नेताओं को साध कर ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को मंत्री बनवा रहे हैं। दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के आठ और मंत्री बनने जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त कांग्रेस से बगावत करने वाले हरदीप सिंह डंग , एदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल साहू को भी मंत्री बनाए जा सकता है।

इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पुराने कार्यकाल में मंत्री रहे 11 विधायक भी दौड़ में शामिल है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयानों और ट्विटर पर दी जा रही प्रतिक्रिया से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शिवराज समर्थक विधायकों को इस बार मंत्रिमंडल में कम ही जगह मिल पाएगी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयानों से उनके समर्थक विधायकों में भी मायूसी है। 

 

Leave a Reply

error: