आगर रोड पर खराब सड़क के कारण हादसा, जान गई

उज्जैन । आगर रोड पर खराब सड़क के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस सड़क हादसे का युवा दंपत्ति शिकार हो गए। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। 

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा में रहने वाले नरेंद्र प्रजापत अपनी पत्नी आरती के साथ एक्टिवा पर सवार होकर आगर रोड से गुजर रहे थे । शाम 4 बजे सोया चौपाल के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में नरेंद्र प्रजापत की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आरती गंभीर रूप से घायल है । उनका निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है । आगर रोड पर सड़क की हालत खराब है जिसकी वजह से  लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। खराब सड़क की वजह से जब दिन में ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है तो फिर रात में कितना बड़ा हादसा हो सकता है। यह प्रश्न चिंता में डाल रहा है। 

Leave a Reply

error: