शनिवार को दो और पोजिटिव निकले

उज्जैन । शनिवार को आई कोरोना की रिपोर्ट में उज्जैन से 3 पोजिटिव मामले सामने आए। एक मामले का सुबह ही बुलेटिन जारी हो गया था जबकि दो अन्य पोजिटिव मामले शाम को सामने आए । सबसे बड़ी बात यह है कि फिलहाल मौत का आंकड़ा अभी 71 पर ही थमा हुआ है ।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह आई कोरोना की रिपोर्ट में भागसीपुरा का एक पॉजिटिव निकला था जबकि शनिवार शाम को जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ है उसमें चिंतामन नगर आगर रोड और सार्थक नगर के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अभी तक की अगर बात की जाए तो नए शहर की तुलना में पुराने शहर में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले निकले हैं। 

Leave a Reply

error: