उज्जैन । सोमवार और मंगलवार को ज्यादा पॉजिटिव निकल जाने के बाद उज्जैन में खलबली मच गई थी लेकिन बुधवार को थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि आधा दर्जन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । अभी भी जिला प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी हो चुके हैं । इसके अलावा रविवार को उज्जैन में पूरा लाॅक डाउन रहेगा।
धार्मिक नगरी उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार घट रहे थे, जिसके बाद शहर के लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस अपना रंग दिखा रहा है। मौसम में आए परिवर्तन के बाद उज्जैन में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को पूरा lock-down रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है जो सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
उज्जैन में यातायात पुलिस के अमले से लेकर नगर निगम तक सारे अधिकारी और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ मास्क को लेकर भी निगाह रख रहे हैं। उज्जैन में बुधवार को आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बताया जाता है कि जो लोग पहले पॉजिटिव आए हैं उनकी हिस्ट्री तलाश कर उनके सैंपल भी भेजे गए हैं जिसके परिणाम एक-दो दिनों में आ जाएंगे।
उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सरकारी गाइडलाइन का पालन करें ताकि कोरोना को पूरी तरह हराया जा सके। वर्तमान समय में बारिश का मौसम है, ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है । उज्जैन जिले के आसपास के शहरों में भी कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि उज्जैन का जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। बाजार में भी निगाह रखी जा रही है। हालांकि उज्जैन में कई स्थानों पर सरकारी गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो रहा है जिसका परिणाम ऐसे लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है जो सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं।