उज्जैन में एक हजार के करीब तो देश दस लाख पार

उज्जैन । उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब एक हजार के करीब पहुंच रही है जबकि देश में आंकड़ा 1000000 पार हो गया। उज्जैन के लिए लगातार अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या निकालना चिंता का विषय है। जैसे-जैसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे लोगों की चिंता भी बढ़ रही है। 

मौसम में आए बदलाव का असर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर भी देखने को मिल रहा है। उज्जैन में गुरुवार को 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि उज्जैन जिले की दो तहसील घटिया और नागदा से भी कोरोना पॉजिटिव मामले निकले हैं। उज्जैन में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 942 पहुंच गई है। यह बात राहत देने वाली है कि फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा थमा हुआ है लेकिन लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है।

उज्जैन में लगातार जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है मगर कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अभी और भी मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। जो मरीज लगातार सामने आ रहे हैं उनकी हिस्ट्री के अनुसार सैंपल लेने पर मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर उज्जैन जिले में दहशत का माहौल बन रहा है। 

हालांकि जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में होने का दावा भी किया जा रहा है। उज्जैन के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने पहले भी उज्जैन में काफी सख्ती की थी जिसका असर भी दिखने लगा था लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते सख्ती ढिलाई में बदल गई। 

Leave a Reply

error: