उज्जैन। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह की निष्पक्ष कार्यशैली के आगे नेताओं की चालाकी भी धरी की धरी रह गई। भगवान के चालाकी पूर्वक दर्शन करने का खामियाजा नेताओं को भी भुगतना पड़ सकता है। फिलहाल इंदौर के गोलू शुक्ला और उनके साथियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं । इस संबंध में जिलाधीश आशीष सिंह ने प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिया है।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आम और खास सभी एक बराबर है । इसका फैसला एक बार फिर हो गया है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी फोटो के आधार पर इंदौर के गोलू शुक्ला के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश उज्जैन एसपी को दे दिए हैं। नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके अलावा जिलाधीश ने पूरे मामले की जांच कर सीसीटीवी वीडियो भी निकलवाया है। इसमें और भी आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि नाग पंचमी के अवसर पर नागचंद्रेश्वर महादेव के पट खुलने के बाद ऑनलाइन दर्शन की ही व्यवस्था थी लेकिन गोलू शुक्ला और उनके साथी पुलिस को चकमा देकर ऊपर पहुंच गए थे जिसके बाद पूरा मामला संज्ञान में आया। सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी होने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। इस मामले में उज्जैन की मीडिया ने भी पूरी ताकत से आवाज उठाई थी। जिलाधीश ने बकायदा सबूत एकत्रित किए इसके बाद पुलिस कप्तान को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।