उज्जैन । उज्जैन में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में फिर थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली । हालांकि पिछले कुछ समय से आ रहा है कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए बुधवार को अधिक संख्या भी नहीं निकली है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर रोज मंथन हो रहा है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर पर जाकर उनसे हिस्ट्री पूछ रहे हैं । इसके अलावा अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने थोड़ी छूट जरूर दी थी लेकिन एक बार फिर सरकारी गाइडलाइन का नियम नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई करने की रणनीति बनाई जा रही है । बुधवार को उज्जैन शहर में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। सबसे पहले उज्जैन चर्चा के माध्यम से आप तक आंकड़ा पहुंच चुका है।