उज्जैन में होटल के कमरे में क्यो गई छात्रा ? हत्या हो गई..

उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक होटल में छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में शक की सुई उस ऑटो चालक पर है जिसके साथ छात्रा होटल के कमरे में गई थी।

उज्जैन नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप नटराज होटल में दिनदहाड़े एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती का नाम तनु परिहार है और वह इंदिरा नगर क्षेत्र की रहने वाली है। वह सुभाष पोरवाल नामक एक युवक के साथ ऑटो में सवार होकर होटल पहुंची थी । इसके बाद दोनों ने अपना परिचय पत्र देकर होटल में कमरा लिया था। घटना के कुछ देर बाद ही ऑटो चालक समीर उर्फ सुभाष वहां से रवाना हो गया। इसके बाद जब छात्रा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो होटल के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी। इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अंधे कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है । बताया जाता है कि ऑटो चालक समीर भी इंद्र नगर का रहने वाला है और छात्रा व ऑटो चालक एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड की गुत्थी सुभाष के पकड़े जाने के बाद ही सुलझ पाएगी। पुलिस के मुताबिक छात्रा एक महाविद्यालय के बीकॉम फाइनल की स्टूडेंट है। इस वारदात ने पूरे उज्जैन में सनसनी फैला दी है।

छात्रा का गला रेत दिया

नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी आहिर ने बताया कि आरोपी ने बड़ी ही दुर्दांत तरीके से तनु परिहार की गला रेत कर हत्या की है। इस हत्याकांड के दौरान संघर्ष जैसी कोई स्थिति दिखाई नहीं दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने धोखे में रखकर तनु परिहार का पीछे से गला भेज दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया ।  थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि होटल के कमरे में छात्रा क्यों गई थी ? इसकी भी पड़ताल की जा रही है । कहीं ऐसा तो नहीं उसे जबरदस्ती ले जाया गया हो। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने होटल मैनेजमेंट पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । क्योंकि दोनों ही लोग लोकल के रहने वाले थे इसलिए लापरवाही पूर्वक कमरा दिया गया। होटल का सीसीटीवी कैमरे भी बंद है इससे भी होटल मैनेजमेंट की लापरवाही झलकती है। 

Leave a Reply

error: